CBSE 10th Class Results: 88.67% के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, 85.32% लड़के हुए पास
CBSE 10th Class Results: 88.67% के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, 85.32% लड़के हुए पास
CBSE 10th Class Results: 10वीं क्लास में इस साल भी लड़कियां बाजी मारने में कामयाब रहीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. CBSE ने पहले कहा था कि 29 मई को शाम 4 बजे रिजल्ट जारी किए जाएंगे. लेकिन बोर्ड की ओर से दिए गए समय से 2 घंटे पहले ही रिजल्ट आ गए.
10वीं क्लास में इस साल भी लड़कियां बाजी मारने में कामयाब रहीं. इस साल 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स 10वीं क्लास में पास हुए हैं. वहीं बात अगर लड़कियों की करें तो उनका पास % 88.67 रहा, जबकि लड़को का पास % 85.32 है.
अगर बात सबसे ज्यादा पास % की करें तो इसमें तिरुवनन्तपुरम सबसे आगे रहा और यहां के 99.60% स्टूडेंट्स 10वीं क्लास में पास हुए. इस मामले में 97.37 के साथ चेन्नई दूसरे और 91.86% के साथ अजमेर तीसरे नंबर पर है.
CBSE ने ऑफिशियल वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर ये रिजल्ट जारी किए हैं.
इस साल CBSE ने 10वीं क्लास के इंग्लिश के एग्जाम में एक गलती होने की वजह से सभी स्टूडेंट्स को 2 मार्क्स दिए हैं. इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी किए थे.
अगर बात सबसे ज्यादा पास % की करें तो इसमें तिरुवनन्तपुरम सबसे आगे रहा और यहां के 99.60% स्टूडेंट्स 10वीं क्लास में पास हुए. इस मामले में 97.37 के साथ चेन्नई दूसरे और 91.86% के साथ अजमेर तीसरे नंबर पर है.
CBSE ने ऑफिशियल वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर ये रिजल्ट जारी किए हैं.
इस साल CBSE ने 10वीं क्लास के इंग्लिश के एग्जाम में एक गलती होने की वजह से सभी स्टूडेंट्स को 2 मार्क्स दिए हैं. इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी किए थे.
Comments
Post a Comment