राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं क्लास के रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक

राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं क्लास के रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक

RBSE 10th results 2018: इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने 12वीं क्लास के आर्ट्स के रिजल्ट 1 जून को घोषित किए थे, जबकि साइंस और कॉमर्स के नतीजे 23 मई को ही जारी कर दिए थे.

Rajasthan RBSE 10th results 2018 to be declare today
RBSE 10th results 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करेगा. 10वीं क्लास के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर दोपहर तीन बजकर 15 मिनट के बाद जारी किए जाएंगे.

इस साल 10,82,972 स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड के 10वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं. अगर रिजल्ट जारी होने के बाद हेवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट ओपन नहीं होती हैं तो स्टूडेंट्स indiaresults.com और examresults.net पर भी अपने मार्क्स देख पाएंगे.

अगर स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो वह मैसेज सर्विस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने मैसेज सर्विस के जरिए रिजल्ट अगल से नंबर जारी किया है. स्टूडेंट्स RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER – to 56263 पर मैसेज भेजकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने 12वीं क्लास के आर्ट्स के रिजल्ट 1 जून को घोषित किए थे, जबकि साइंस और कॉमर्स के नतीजे 23 मई को ही जारी कर दिए थे. पिछले साल भी 10वीं क्लास के रिजल्ट जून में जारी किए थे. पिछले साल 10वीं क्लास में 78.96 फीसदी बच्चे पास हुए थे.

Comments

Popular posts from this blog

In a first, Indian scientists find exoplanet where one 'year' lasts only 19 days

JEE Advanced Results: सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

Tamil Nadu HSC 2018 first year results out, Erode district scores highest with 97.28 per cent