रेलवे में 8,624 कांस्टेबल की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां करें अप्लाई

रेलवे में 8,624 कांस्टेबल की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां करें अप्लाई

RPF recruitment 2018: इस साल रेलवे बोर्ड ने रेलवे में 1 लाख से ज्यादा नई नौकरियां निकाली हैं. नई नोटिफिकेशन के जरिए रेलवे पोर्टक्शन फोर्स में 9739 कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जानी है.


RPF recruitment 2018:  Registration begain for recruitment of 8,624 in railway protection force, apply online
RPF recruitment 2018:  भारतीय रेलवे बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल की 8624 नौकरियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट websiteconstable.rpfonline.org पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत 1 जून से शुरू हुई है और 30 जुलाई 2018 तक इन नौकरियों के लिए एप्लिकेशन अप्लाई किया जा सकता है.

इस साल रेलवे बोर्ड ने रेलवे में 1 लाख से ज्यादा नई नौकरियां निकाली हैं. नई नोटिफिकेशन के जरिए रेलवे पोर्टक्शन फोर्स में 9739 कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जानी है.

वैकेंसी डिटेल: कुल वैकेंसी- 8,624

पद- कांस्टेबल मैन- 4408
कांस्टेबल वुमैन- 4216

एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए योग्यता: कैंडिडेट भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास की हो.

आयु सीमा: इन नौकरियों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 25 साल. रिजर्व कैटेगरी को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक ही छूट दी जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस

-सबसे पहले कैंडिडेट्स का कम्प्यूटर बेस्ड रिटेन एग्जाम लिया जाएगा.
-इसके बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पास करना होगा.
-इन दोनों प्रक्रियों को पास कर लेने के बाद कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

यहां करें फॉर्म अप्लाई: कैंडिडेट रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

एप्लिकेशन फीस: जनरल/OBC- 500 रुपये
For SC/ST/female/minorities/EBC- 250 रुपये

जरूरी डेट्स: ऑनलाइन एप्लिकेशन की शुरुआत- 1 जून
ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 30 जून
ऑनलाइन फीस पे करने की आखिरी तारीख- 2 जुलाई
ऑफलाइन फीस पे करने की आखिरी तारीख- 5 जुलाई
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- एग्जाम से 10 दिन पहले
एग्जाम की तारीख- सितंबर या अक्टूबर 2018

नोट- ऑनलाइन फीस डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पे की जा सकती है.

Comments

Popular posts from this blog

In a first, Indian scientists find exoplanet where one 'year' lasts only 19 days

JEE Advanced Results: सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

Tamil Nadu HSC 2018 first year results out, Erode district scores highest with 97.28 per cent