दिल्ली यूनिवर्सिटी कटऑफ: दूसरी लिस्ट जारी, कई कॉलेज में सीटें हुई फुल
दिल्ली यूनिवर्सिटी कटऑफ: दूसरी लिस्ट जारी, कई कॉलेज में सीटें हुई फुल
एलएसआर , एसआरसीसी और हिन्दू कॉलेज सहित कई प्रमुख कॉलेजों ने दूसरी कटऑफ लिस्ट नहीं जारी करने का फैसला किया है. ऐसा 19 जून को पहली सूची जारी होने के बाद कॉलेजों की सीटें भर जाने के कारण हुआ है.

Delhi University (DU) Second Cut-Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए दूसरी कटऑफ कल शाम को जारी की. इसके मुताबिक पहले कटऑफ की तुलना में दो से पांच प्रतिशत की गिरावट आई है. यानि एसआरसीसी, किरोड़ीमल, एआरएसडी, वेंकी, गार्गी कॉलेज समेत कई कॉलेजों में आज से एडमिशन का आपको मौका मिल सकता है.
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने बीकॉम (ऑनर्स) और बीए अर्थशास्त्र (आनर्स) ने दूसरी कटऑफ जारी किया है. बीकॉम (ऑनर्स) में दाखिले के लिए जनरल उम्मीदवारों के लिए दूसरी कटऑफ 97. 37 प्रतिशत है, जबकि पहली लिस्ट में यह 97.75 प्रतिशत थी. बीए अर्थशास्त्र (ऑनर्स) की दूसरी सूची में कटऑफ 98. 25 है जबकि पहली सूची में यह 98. 50 थी.
किरोड़ीमल कॉलेज (केएमसी) ने बीए प्रोग्राम के लिए कटऑफ 96 प्रतिशत से घटाकर 94.75 प्रतिशत कर दिया है. बीए इंग्लिश का कटऑफ 97 प्रतिशत से 96 प्रतिशत किया गया है. उर्दू, संस्कृत और फिजिक्स के साथ कम्प्यूटर साइंस के लिए केएमसी में सीट भरने की वजह से दूसरी लिस्ट नहीं जारी किया गया.
वहीं एलएसआर , एसआरसीसी और हिन्दू कॉलेज सहित कई प्रमुख कॉलेजों ने दूसरी लिस्ट नहीं जारी करने का फैसला किया है. ऐसा 19 जून को पहली सूची जारी होने के बाद कॉलेजों की सीटें भर जाने के कारण हुआ है. पहली लिस्ट जारी होने के बाद तीन दिनों में 15,000 से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया.
Comments
Post a Comment