CLAT 2018 एग्जाम की Answer Keys हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
CLAT 2018 एग्जाम की Answer Keys हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
CLAT 2018 Answer Keys: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2018 रविवार 13 मई 2018 को लिया गया था. ये एग्जाम वो कैंडिडेंट्स देते हैं जो कि लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री लेना चाहते हैं.

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज (NUALS) ने CLAT 2018 के एग्जाम की Answer Keys जारी कर दी हैं. ये Answer Keys ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in पर उपलब्ध हैं.
बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2018 रविवार 13 मई 2018 को लिया गया था. ये एग्जाम वो कैंडिडेंट्स देते हैं जो कि लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री लेना चाहते हैं.
CLAT 2018 के एग्जाम में कुछ सेंटर्स पर टेक्निकल गलतियां होने की बात भी सामने आई थी. इसके अलावा एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स ने CLAT 2018 को CLAT 2017 से मुश्किल भी बताया था. जिन भी कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया है वो अब Answer Keys चेक कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment