DU Admission 2018: सेंट स्टीफन कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट, इतने % वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन

DU Admission 2018: सेंट स्टीफन कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट, इतने % वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन

सेंट स्टीफन दिल्ली यूनिवर्सिटी के अन्य कॉलेजों से अलग अपना कट-ऑफ जारी करता है और एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के इंटरव्यू भी लिए जाती हैं.


DU Admission 2018: st stephen's college release first cut off
नई दिल्ली: सेंट स्टीफन कॉलेज ने साल 2018 में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस के एडमिशन के लिए अपनी कट-ऑफ सूची जारी कर दी है. कॉलेज के कट-ऑफ में पिछले साल की तुलना में इस साल थोड़े बहुत बदलाव हुए हैं, वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े अन्य कॉलेज अपने कट-ऑफ की घोषणा अगले हफ्ते करेंगे.

सेंट स्टीफन ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स और साइंस के स्टूडेंट्स के लिए कट-ऑफ 98% और 97.5% रखी है. इंग्लिश के लिए 98%, कॉमर्स के लिए 98.5%, ह्यूमेनिटीज के लिए 97.5% मार्क्स निर्धारित किए गए हैं.

वहीं साइंस में केमिस्ट्री के लिए 96%, फिजिक्स के लिए 97.33%, बी.एससी(प्रोग्राम) के लिए 94.66%, कंम्यूटर साइंस के साथ बी.एससी(प्रोग्राम) के लिए 95.66% कट-ऑफ जारी की गई हैं. ये कट-ऑफ केवल जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए हैं. कॉलेज में ईसाई समुदाय के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं.

सेंट स्टीफन दिल्ली यूनिवर्सिटी के अन्य कॉलेजों से अलग अपना कट-ऑफ जारी करता है और एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के इंटरव्यू भी लिए जाती हैं. यहां इंटरव्यू लेने की शुरुआत 18 जून से होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी दूसरे कॉलेज में एडमिशन के लिए इंटरव्यू नहीं लिए जाते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

In a first, Indian scientists find exoplanet where one 'year' lasts only 19 days

JEE Advanced Results: सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

Tamil Nadu HSC 2018 first year results out, Erode district scores highest with 97.28 per cent