IISc ने बनाई टाइम्स एजुकेशन रैंकिंग के टॉप 100 में जगह
IISc ने बनाई टाइम्स एजुकेशन रैंकिंग के टॉप 100 में जगह
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की शुरुआत 1909 में हुई थी. उस समय संस्थान में जनरल एंड अप्लाइड केमिस्ट्री और इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू किए गए थे. लेकिन अब इंस्टिट्यूट में 40 से ज्यादा डिपॉर्टमेंट हैं.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2018 के टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. टॉप 100 रैंकिंग में IISc भारत का अकेला इंस्टिट्यूट है. IISc को इस रैंकिंग में 100 में से 91 वें स्थान पर जगह मिली है. रैंकिंग में अमेरिकन यूनिवर्सिटी हार्वर्ड को टॉप पोजिशन मिली है.
साल 2011 के बाद यह पहला मौका है जब भारत का कोई संस्थान इस रैंकिंग में जगह बना पाया है. रैंकिंग एडिटोरियल डायरेक्टर फिल बेट्टी ने कहा, ''ये रैंकिंग 10 हजार सीनियर एकेडमिक्स के सर्वे के आधार पर तैयार की गई है.''
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की शुरुआत 1909 में हुई थी. उस समय संस्थान में जनरल एंड अप्लाइड केमिस्ट्री और इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू किए गए थे. लेकिन अब इंस्टिट्यूट में 40 से ज्यादा डिपॉर्टमेंट हैं.
इस रैंकिंग में पिछले 10 साल से यूके के सबसे ज्यादा 6 इंस्टिट्यूट जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन को लिस्ट में 18 वां स्थान मिली है. यह सर्वे 15 भाषाओं में जारी किया गया है.
Comments
Post a Comment