UPPSC Main 2017 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPPSC Main 2017 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPPSC 2017 एग्जाम के प्री के रिजल्ट जनवरी 2018 में जारी किए गए थे. जबकि 23 मई, 2018 को Main एग्जाम की तारीख घोषित की गई.


UPPSC Main 2017 admit card available to download @uppsc.up.nic.in
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने UPPSC Main 2017 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने से पहले प्री एग्जाम क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स ने Main एग्जाम की तारीख पर सवाल उठाए थे.

प्री एग्जाम क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स का कहना था कि Main एग्जाम के लिए ऐसी तारीख रखी गई है जिसमें उन्हें तैयारी करने का समय नहीं मिला है. इसके अलावा स्टूडेंट्स का यह भी कहना था कि जिस दिन Main एग्जाम होना है उसी दिन सरकारी नौकरियों के लिए दूसरे एग्जाम्स भी हैं.

बता दें कि UPPSC 2017 एग्जाम के प्री के रिजल्ट जनवरी 2018 में जारी किए गए थे. जबकि 23 मई, 2018 को Main एग्जाम की तारीख घोषित की गई.

प्री एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in ओपन करें.
-होम पेज पर UPPSC Main Admit card के लिंक पर क्लिक करें.
-नया पेज ओपन होने के बाद पूछी गई जानकारी एंटर करें.
-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
-इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लें.

Comments

Popular posts from this blog

In a first, Indian scientists find exoplanet where one 'year' lasts only 19 days

JEE Advanced Results: सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

Tamil Nadu HSC 2018 first year results out, Erode district scores highest with 97.28 per cent